रेल इंजन " पैनल को विजयी बनाएं
चंडीगढ़ सी.टी.यू में चुनावी सरगर्मी जोरों पर है ।। यह चुनाव 24 व 25 जनवरी को निश्चित है ।।
आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ ने सी.टी.यू में कार्यरत विभिन्न वर्गों के आऊटसोरसिंग वरकरस की मांगों के समर्थन के लिए अपील की कि सभी आउटसोर्सिंग वरकरस अपनी मांगों व हकों की पूर्ति के लिए कल रेल इंजन को वोट डालकर कर सफल व विजयी बनाएं ।।
सी.टी.यू के कच्चे कर्मचारियों की रेल इंजन पैनल के साथ विचार विमर्श कर इन मांगों पर सहमति बनी जैसे कच्चे कर्मचारियों को पंजाब पालिसी तहत पक्का करना, सालों से सपिक द्वारा कार्यरत डैटा एंट्री आपरेटरों की सपिक एजेंसी में वापसी करवाना, वीकली रैस्ट अर्जित करना,
आऊटसोरसिंग वरकरस को जेम पोर्टल प्रणाली के प्रावधान के तहत वार्षिक 15 छुट्टियां मिलना, समान काम समान वेतन ,वर्ष 20-21 का डी.सी रेट जल्द बढ़वाना,सपिक एंजेसी का जेम पोर्टल में हो रजिस्ट्रेशन, आऊटसोरसिंग कर्मचारियों को सी.टी.यू सोसायटी के अधीन किया जाए , आऊटसोरसिंग वरकरस को समय पर वर्दी, सैलरी ,ई.पी.एफ व ई.एस.आई सुविधा मिलना इत्यादि |
आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी बिपिन शेर सिंह, चेयरमैन, अशोक कुमार, प्रधान, गुरचरण सिंह, प्रचार सचिव व गुरप्रीत सिंह, कैशियर की तरफ से सी.टी.यू के सभी आउटसोर्सिंग वरकरस से अपील की गई कि अपनी जायज व संवैधानिक मांगों की पूर्ति के लिए" रेल इंजन पैनल " से धर्मेन्द्र सिंह राही, चरणजीत सिंह ढींडसा, सतिंदर सिंह,तेजबीर सिंह इत्यादि प्रत्याशीयों द्वारा इन मांगों पर किए गए समर्थन के लिए कल के चुनाव में रेल इंजन के पैनल को सफल बनाएं ।।
💥आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ,यू.टी, चंडीगढ़ ।।
चंडीगढ़ सी.टी.यू में चुनावी सरगर्मी जोरों पर है ।। यह चुनाव 24 व 25 जनवरी को निश्चित है ।।
आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ ने सी.टी.यू में कार्यरत विभिन्न वर्गों के आऊटसोरसिंग वरकरस की मांगों के समर्थन के लिए अपील की कि सभी आउटसोर्सिंग वरकरस अपनी मांगों व हकों की पूर्ति के लिए कल रेल इंजन को वोट डालकर कर सफल व विजयी बनाएं ।।
सी.टी.यू के कच्चे कर्मचारियों की रेल इंजन पैनल के साथ विचार विमर्श कर इन मांगों पर सहमति बनी जैसे कच्चे कर्मचारियों को पंजाब पालिसी तहत पक्का करना, सालों से सपिक द्वारा कार्यरत डैटा एंट्री आपरेटरों की सपिक एजेंसी में वापसी करवाना, वीकली रैस्ट अर्जित करना,
आऊटसोरसिंग वरकरस को जेम पोर्टल प्रणाली के प्रावधान के तहत वार्षिक 15 छुट्टियां मिलना, समान काम समान वेतन ,वर्ष 20-21 का डी.सी रेट जल्द बढ़वाना,सपिक एंजेसी का जेम पोर्टल में हो रजिस्ट्रेशन, आऊटसोरसिंग कर्मचारियों को सी.टी.यू सोसायटी के अधीन किया जाए , आऊटसोरसिंग वरकरस को समय पर वर्दी, सैलरी ,ई.पी.एफ व ई.एस.आई सुविधा मिलना इत्यादि |
आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी बिपिन शेर सिंह, चेयरमैन, अशोक कुमार, प्रधान, गुरचरण सिंह, प्रचार सचिव व गुरप्रीत सिंह, कैशियर की तरफ से सी.टी.यू के सभी आउटसोर्सिंग वरकरस से अपील की गई कि अपनी जायज व संवैधानिक मांगों की पूर्ति के लिए" रेल इंजन पैनल " से धर्मेन्द्र सिंह राही, चरणजीत सिंह ढींडसा, सतिंदर सिंह,तेजबीर सिंह इत्यादि प्रत्याशीयों द्वारा इन मांगों पर किए गए समर्थन के लिए कल के चुनाव में रेल इंजन के पैनल को सफल बनाएं ।।
💥आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ,यू.टी, चंडीगढ़ ।।
Tags
Chandigarh News

