सी.टी.यू के चुनाव में " रेल इंजन " पैनल भारी मत से हुआ विजयी....
आउटसोर्सिंग वरकरस की एकता की हुई बड़ी जीत |
यह जीत कच्चे-पक्के कर्मचारियों की एकता और भाईचारा की जीत है।
इस जीत से रेगुलर और कांट्रेक्चुअल व आउटसोर्स कर्मचारियों का भेदभाव मिटेगा और सभी कर्मचारियों को समानता मिले इसकी उम्मीद बढ़ेगी।
आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ यू.टी चंडीगढ़ ने जीते हुए रेल इंजन पैनल को सम्मानित किया व पुनः एक बार वरिष्ठ कर्मचारी नेता माननीय हंस तथा प्रधान धर्मेंद्र सिंह राही और उनकी पूरी टीम को जीत की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस चुनाव में ऑल कांट्रेक्चुअल कर्मचारी संघ द्वारा आऊटसोरसिंग कर्मचारियों के हकों की मांगों की आवाज उठाने के लिए चेयरमैन: श्री बिपिन शेर सिंह, प्रधान: अशोक कुमार, प्रचार सचिव: गुरचरण सिंह ,आडिटर: अशोक कुमार ,कैशियर: गुरप्रीत सिंह व समूची टीम की विशेष भूमिका रही ।
जीत के बाद रेल इंजन पैनल ने आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ की पूरी टीम का धन्यवाद किया ।।
आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ उम्मीद करता है कि आने वाले दिनों में सी.टी.यू वर्कर्स यूनियन की तरह चंडीगढ़ के अन्य विभागों में भी यूनियन के चुनावों में कच्चे कर्मचारियों को समानता का अधिकार देते हुए वोटिंग का अधिकार मिले ।।
आउटसोर्सिंग वरकरस की एकता की हुई बड़ी जीत |
यह जीत कच्चे-पक्के कर्मचारियों की एकता और भाईचारा की जीत है।
इस जीत से रेगुलर और कांट्रेक्चुअल व आउटसोर्स कर्मचारियों का भेदभाव मिटेगा और सभी कर्मचारियों को समानता मिले इसकी उम्मीद बढ़ेगी।
आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ यू.टी चंडीगढ़ ने जीते हुए रेल इंजन पैनल को सम्मानित किया व पुनः एक बार वरिष्ठ कर्मचारी नेता माननीय हंस तथा प्रधान धर्मेंद्र सिंह राही और उनकी पूरी टीम को जीत की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस चुनाव में ऑल कांट्रेक्चुअल कर्मचारी संघ द्वारा आऊटसोरसिंग कर्मचारियों के हकों की मांगों की आवाज उठाने के लिए चेयरमैन: श्री बिपिन शेर सिंह, प्रधान: अशोक कुमार, प्रचार सचिव: गुरचरण सिंह ,आडिटर: अशोक कुमार ,कैशियर: गुरप्रीत सिंह व समूची टीम की विशेष भूमिका रही ।
जीत के बाद रेल इंजन पैनल ने आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ की पूरी टीम का धन्यवाद किया ।।
आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ उम्मीद करता है कि आने वाले दिनों में सी.टी.यू वर्कर्स यूनियन की तरह चंडीगढ़ के अन्य विभागों में भी यूनियन के चुनावों में कच्चे कर्मचारियों को समानता का अधिकार देते हुए वोटिंग का अधिकार मिले ।।
Tags
Chandigarh News