कांट्रेक्ट वार्ड अटेंडेंट यूनियन,जी.एम.सी.एच-32 के चुनाव हुए संपन्न | 10 वर्षों से बने प्रधान दिनेश सिंह रावत व उनकी टीम 30 वोटों से हारी

 दयाचंद उर्फ अरूण व खान मियां बने प्रधान व जनरल सचिव ।।  

कांट्रेक्ट वार्ड अटेंडेंट यूनियन,जी.एम.सी.एच-32 के चुनाव हुए संपन्न।। 

 दिनेश सिंह रावत की टीम को 172 व दयाचंद उर्फ अरूण की टीम को 202 वोट मिले ।।कुल वोट 478 थी ।।

आज वर्ष 2010 के बाद हुए जी.एम.सी.एच -32 के कांट्रैक्ट वार्ड अटेंडेंट युनियन के चुनाव में 10 वर्षों से जीती प्रधान दिनेश सिंह रावत व उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा ।।

वार्ड अटेंडेंट युनियन के चुनाव पिछले साल से कोरोना महामारी के कारण लंबित पड़े थे जिसको वर्ष की शुरुआत में तय किए गए चुनाव अफसर अनिल कुमार व विनोद कुमार तथा अब्दुल आजाद अंसारी व श्रीमती खेम कुमारी की निगरानी में सर्वसम्मति से करवाया गया ।। वोटों की गिनती पुलिस चौकी के निरिक्षण में की गई ।।

पिछले 10 वर्षों से यूनियन में कोई  चुनाव नहीं करवाया गया था बल्कि सर्वसम्मति से ही यूनियन का कार्यकाल बढ़ाया जा रहा था ।।

आज बदलाव की जीत हुई व सभी वर्करों को विश्वास है कि जीती हुई न‌ई टीम निष्काम भाव से वर्करों के हित व मांगों के प्रति शासन व प्रशासन तक उनकी आवाज उठाएगी ।।

जीती हुई टीम में मनदीप चेयरमैन,दयाचंद उर्फ अरूण, प्रधान, जसविंद्र सिंह, सीनियर उप प्रधान,अबदुल आजाद अंसारी, उपप्रधान,खान मियां, जनरल सचिव, उम्मीद सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी,मेजर सिंह, अडिशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी,चेतकपाल, प्रैस सेक्रेटरी, राधा, प्रोपोगंडा सेक्रेटरी,सुनील कुमार,आफिस सेक्रेटरी, मनदीप कुमार, एडवाइजर, रणजीत खजांची व संगीता ज्वाइंट खजांची विजयी रहे ।।


सभी वर्करों ने जीती हुई टीम का फूलों के हार डाल कर सम्मान किया व बदलाव के लिए हुई जीत की खुशी मनाई गई ।।

अंत में करमचारियों की एकता को ही जीत का आधार माना गया ।।

और नया पुराने