हरियाणा में कोरोना: 26 जनवरी तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद

 चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। इस बीच शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने घोषणा की है कि कोरोना के कारण प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज 26 जनवरी तक बंद रहेंगे। स्कूलों में पहले से 12 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश चल रहा है। हरियाणा में कोरोना की तीसरी लहर के चलते संक्रमण के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। मात्र नौ दिन में ही एक दिन की संक्रमण दर 9 गुना बढ़ गई है। 31 दिसंबर को यह दर 1.17 फीसदी थी, जो अब बढ़कर 10.64 हो गई है। कुल संक्रमण दर 5.31 फीसदी पहुंच गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर लोग इसी प्रकार लापरवाही बरतते
रहे तो आने वाले दिनों में केसों के साथ-साथ संक्रमण दर और बढ़ सकती है। 

Source: trycitynewsline.com

और नया पुराने