सफाई वर्कर्स के लिए न्याय व दोषियों पर उचित कार्रवाई की मांग


वाल्मीकि शोभायात्रा आयोजक कमेटी चंडीगढ़ ने पीजीआई में सफाई वर्कर्स के लिए न्याय व दोषियों पर उचित कार्रवाई की मांग की।।

आज वाल्मीकि शोभायात्रा आयोजक कमेटी चंडीगढ़ से मौजूदा चेयरमैन कुलदीप ढिलोड, पूर्व चेयरमैन गुरचरण सिंह, गीता राम,समय सिंह,के .पी गहलोत,विजय लाहौरा इत्यादि ने पीजीआई में झूठे मोबाइल चोरी के डाक्टर व नर्स द्वारा इल्जाम पर पुलिस द्वारा पीटे गए वर्कस चिंकी, राहुल व वरिंदर के साथ चौकी इंचार्ज से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की गई ।।

चौकी इंचार्ज से पिटाई करने वाले कांस्टेबल पर सख्त कार्रवाई में संस्पेंशन मांगी गई वो अस्पताल प्रशासन से डाक्टर व नर्स के उपर भी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई ।।

वाल्मीकि शोभायात्रा आयोजक कमेटी चंडीगढ़ ने घायल वर्कर्स के लिए मैडिकल सुविधा, मुआवजा व पक्की नौकरी की मांग भी उठाई ।।

वाल्मीकि शोभायात्रा आयोजक कमेटी के सदस्यों ने चेतावनी दी कि अगर वाल्मीकि समाज के इन बच्चों को न्याय नहीं मिला तो पूरा समाज अपना रोष व्यक्त करते हुए सड़कों पर निकलने को मजबूर हो जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी और दोषियों पर समाज द्वारा मान हानि का मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा ।।

और नया पुराने