इन्दिरा कालौनी में तीन स्थानों पर बनेगें शैचाल्य

चण्ड़ीगढ । मनीमाजरा स्थित इन्दिरा कालौनी में झुग्गी वसियों के लिए शुलभ शौचालय का निर्माण करवाया जायेगा । मंगलवार को क्षेत्रिय पार्षद देशराज गुप्ता ने नगर निगम के अधिकारियों के सहयोग से जमीन में कट लगा कर शुलभ शौचालय बनने की औपचारिता पूरी की । इस मौके पर एक्सीयन हरिश सैनी,एक्सीयन श्याम लाल,एसडीओ परभज्योत,एसडीओ आईडी शर्मा,एसडीओ  जशपाल गुप्ता,भाजपा के मण्ड़ल प्रधान धनश्याम बंसल,भाजपा नेता सुशील जैन,गणेश दत्त पाण्डेय के अलावा अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे । पार्षद देशराज गुप्ता ने बताया कि ये शुलभ शौचालय प्रधान मंत्री शुलभ शौचालय योजना के अन्र्तगत बनवाये जा रहे है । इन शौचालयों में से एक शुलभ शौचालय पाकेट नम्बर आठ में बनेगा जो कि बीस शीट का होगा, इसमें दस महिलाओं के लिए व दस पुरूषों के लिए होगा । इसके  अलावा २ शौचालय पाकेट नम्बर सात में बनेगें जो कि दस -दस शीटों के होगे । गुप्ता ने बताया कि इन शौचालयों पर लगभग बारह लाख रूपये खर्च किये जायेगे । इन शौचालयों को अगामी बीस दिनों के बाद ही लोकार्पण कर दिया जायेगा ।
और नया पुराने