पंचकूला । पंचकूला सेक्टर 23 के डंपिंग ग्राउंड मे
एक भ्रूण मिलने से लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है । बताया जा रहा है की
यह भ्रूण दो या तीन दिन का है और ये फीमेल है । पुलिस ने मौके पर पहुच कर
भ्रूण को सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला के शव ग्रह मे रखवा दिया ।
पुलिस की जानकारी के अनुसार इस घटना की जानकारी देर शाम किसी ने फोन पर दी
। देर शाम तक पुलिस की कार्यवाही जारी थी ।