देव नगरी हिमाचल प्रदेश की खुबसूरत वादियों में बसा खुबसूरत शहर मनाली जिस पर देश भर के पर्यटकों की नज़र रहती है | मई और जून महीने में मनाली में यहां पर देश भर के पर्यटकों की लाइन लग जाती है | भारत देश के तीसरे खूबसूरत पसंदीदा पर्यटक स्थल होने की वजह से इन दिनों यहाँ के स्थानीय लोगों की कमाई का साधन भी है | इन दिनों में यहाँ पर होटल और रेस्तरां भी खुब कमाई करते हैं |
इन दिनों मनाली मॉल रोड पर खुब रौनक देखने को मिलती है | खूबसूरत पहाड़ों में व्यास नदी की छवि देखते ही बनती है | व्यास नदी के के बर्फीले पानी की वजह से यहाँ का वातावरण गर्मियों में भी ठंडक का अहसास दिलाता है | गोरतलब है की सरकार को सबसे जयादा कमाई देने के बाद भी यहाँ पर उतना विकास कार्य सरकार की तरफ से नहीं हो रहा है | 60 के दशक में व्यास नदी का पुल आज भी प्रतिदिन हज़ारों वाहनों का बोझ उठा रहा है | सरकार को मनाली के विकास की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए |