पर्यटकों की पहली पसंद खुबसूरत वादियों में बसा खुबसूरत शहर मनाली देव नगरी हिमाचल प्रदेश


देव नगरी हिमाचल प्रदेश की खुबसूरत वादियों में बसा खुबसूरत शहर मनाली जिस पर देश भर के पर्यटकों की नज़र रहती है | मई और जून महीने में मनाली में यहां पर देश भर के पर्यटकों की लाइन लग जाती है | भारत देश के तीसरे खूबसूरत पसंदीदा पर्यटक स्थल होने की वजह से इन दिनों यहाँ के स्थानीय लोगों की कमाई का साधन भी है | इन दिनों में यहाँ पर होटल और रेस्तरां भी खुब कमाई करते हैं |

इन दिनों मनाली मॉल रोड पर खुब रौनक देखने को मिलती है | खूबसूरत पहाड़ों में व्यास नदी की छवि देखते ही बनती है | व्यास नदी के के बर्फीले पानी की वजह से यहाँ का वातावरण गर्मियों में भी ठंडक का अहसास दिलाता है | गोरतलब है की सरकार को सबसे जयादा कमाई देने के बाद भी यहाँ पर उतना विकास कार्य सरकार की तरफ से नहीं हो रहा है | 60  के दशक में व्यास नदी का पुल आज भी प्रतिदिन हज़ारों वाहनों का बोझ उठा रहा है | सरकार को मनाली के विकास की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए |
और नया पुराने