हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षा आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम अब तिथि 6 दिसंबर, 2017

चण्डीगढ़, 4 दिसंबर- हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड, भिवानी के अध्यक्ष डॉ० जगबीर सिंह ने बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2018 के लिए विद्यालयी परीक्षार्थियों व स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के आवेदन-पत्र प्राप्त करने की तिथि 4 दिसंबर, 2017 तक बिना विलम्ब शुल्क निर्धारित थी को अब 6 दिसंबर, 2017 तक बढ़ाया गया है।
इस सम्बन्ध में और अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उनके पास क्षेत्र से इस बारे मांग आ रही थी कि काफी विद्यालयों को ऑनलाईन आवेदन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था तथा पिछले दिनों प्रदेश में इंटरनेट सेवाएं बाधित होने के कारण भी समस्याएं उत्पन्न हुई थी के दृष्टिगत निर्णय लिया गया है कि बिना विलम्ब शुल्क परीक्षा आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि को 5 दिसंबर, 2017 से 6 दिसंबर, 2017 तक बढ़ा दिया गया है और 7 दिसंबर, 2017 से 11 दिसंबर, 2017 तक 100/-रुपये विलम्ब शुल्क सहित ही आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। अन्य तिथियों में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
उन्होंने बताया कि विद्यालयों एवं आमजन की भावनाओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। उन द्वारा सभी विद्यालयों को इस सम्बन्ध में आगाह किया है कि इन तिथियों में यदि कोई विद्यालय आवेदन नहीं करता है तो ऐसे विद्यालयों को विलम्ब शुल्क के साथ ही आवेदन करना होगा।
और नया पुराने