चंडीगढ़ के राम दरबार फेस -1 में स्थित वाल्मीकि मंदिर में भगवान वाल्मीक शोभा यात्रा कमेटी द्वारा वाल्मीकि समाज व अन्य समाज की मीटींग की गई ...आपातकालीन कमेटी की गठित !!!!!
मीटींग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि नगर निगम कमीशनर द्वारा गुरचरण सिंह को भगवान वाल्मीकि जी की शोभायात्रा के एवज में 68 लाख जुर्माने का नोटिस दिया गया और उन्हे नौकरी से निष्कासन करने की कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की गई और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की गई जल्द से जल्द नोटिस को वापस लिया जाए और गुरु चरण की बहाली की जाए।
मींटींग भगवान वाल्मीकि शोभा यात्रा कमेटी, श्री गीता राम चौधरी की अध्यक्षता में की गई व वाल्मीकि समाज के प्रति प्रशासन के दुर व्यवहार व शोषण के विरुद्ध कारवाई के लिए के.पी गहलोत, कुलदीप ढिलोढ ,बिपिन शेर सिंह, विजय लाहौरा,राजेन्द्र मकवाना,हीरा लाल कुंदरा,बबीता व नरेन्द्र चौधरी इत्यादि सदस्यों समेत एक 21 मैंबरीय आपातकालीन कमेटी का गठन किया गया
वाल्मीकि समाज में काफी रोष दिखाई दिया व आपातकालीन कमेटी ने एम .सी के इस नोटिस के खिलाफ एस.सी कमीशन में शिकायत दर्ज़ करवाने का निर्णय लिया
वाल्मीकि समाज ने रोष परकट करते हुए कहा कि वाल्मीकि समाज के महापौर राजेश कालिया के होते हुए भी नगर निगम कमीशनर के.के.यादव द्वारा वाल्मीकि समाज पर यह कारवाई निंदनीय है और अगर जलद ही प्रशासन दवारा इस नोटिस को वापिस न लिया गया व गुरचरण सिंह की नौकरी वापिस न की गई तो वाल्मीकि समाज कमीशनर व महापौर के विरूध मोरचा खोलेगा व समय आने पर पूरा वाल्मीकि समाज महापौर राजेश कालिया का समाज से बहिष्कार करेगा
मीटींग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि नगर निगम कमीशनर द्वारा गुरचरण सिंह को भगवान वाल्मीकि जी की शोभायात्रा के एवज में 68 लाख जुर्माने का नोटिस दिया गया और उन्हे नौकरी से निष्कासन करने की कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की गई और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की गई जल्द से जल्द नोटिस को वापस लिया जाए और गुरु चरण की बहाली की जाए।
मींटींग भगवान वाल्मीकि शोभा यात्रा कमेटी, श्री गीता राम चौधरी की अध्यक्षता में की गई व वाल्मीकि समाज के प्रति प्रशासन के दुर व्यवहार व शोषण के विरुद्ध कारवाई के लिए के.पी गहलोत, कुलदीप ढिलोढ ,बिपिन शेर सिंह, विजय लाहौरा,राजेन्द्र मकवाना,हीरा लाल कुंदरा,बबीता व नरेन्द्र चौधरी इत्यादि सदस्यों समेत एक 21 मैंबरीय आपातकालीन कमेटी का गठन किया गया
वाल्मीकि समाज में काफी रोष दिखाई दिया व आपातकालीन कमेटी ने एम .सी के इस नोटिस के खिलाफ एस.सी कमीशन में शिकायत दर्ज़ करवाने का निर्णय लिया
Tags
Chandigarh News