पंचकूला/ 16 जूलाई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्सपेक्टर निर्मल सिंह के नेतृत्व में एक्टिवा चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान जगजीत सिंह पुत्र दरबारा सिंह वासी चण्डीगढ गांव किशनपुर जीरकपुर तथा प्रिंस पुत्र शुशीर वासी चण्डीगढ एक्लेव जीरकपुर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 02.05.2023 को शिकायतकर्ता सुदर्शन वासी सेक्टर 15 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह शाम 7.15 पर बच्चो को लेकर यवनिका पार्क सेक्टर 5 लेकर आया और जब पार्क के अन्दर से करीब 8.30 बजे वापिस आया तो वहां पर एक्टिवा नही मिली और एक्टिवा को आसपास तलाश किया गया जो नही मिली जिस बारे शिकायत थाना सेक्टर 5 में दर्ज करवाई गई । जिसकी शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत थाना में मामला दर्ज किया । जिस मामलें में आगामी तफतीश डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जो मामलें में एक्टिवा चोरी करनें वालें दो आरोपियो को पुलिस नें कल दिनांक 15.07.2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
सेक्टर 15 पंचकूला में एक्टिवा चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार
Tags
Panchkula News