आज 26/2/2020 चंडीगढ़ कॉलेज
ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (डिप्लोमा विंग)
सैक्टर-26 चंडीगढ़ ने 58 वीं
वार्षिक खेल
प्रतियोगिता का
आयोजन किया,
जो दो
दिनों तक
चलेगा।
श्री सचिन
राणा, आई
ए एस,
विशेष सचिवव
निदेशक तकनीकी शिक्षा
चंडीगढ़ प्रशासन व संयुक्त उपायुक्त ने
मुख्य अतिथि
के रूप
में उद्घाटन समारोह को
संबोधित किया
है और
श्रीमती संजना
अरोड़ा प्रिंसिपल सी.सी.ई.टी( डिप्लोमा विंग), प्रेसिडेंट व सैकरेटरी स्टूडेंट काउंसिल की उपस्थिति में तिरंगा फहरा कर
और गुबबारों को आसमान
मे छोडा
। सभी
एचओडी, कर्मचारी और छात्र
वहां मौजूद
रहे ꫰꫰
एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर
गौरव ठाकुर
द्वारा संचालित एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक और अन्य
प्रतिभागियों द्वारा शानदार मार्च
पास्ट के
साथ शुरू
किए गए।
लड़कियों और
लड़कों के
लिए विभिन्न ट्रैक और
फील्ड इवेंट
एक ही
दिन आयोजित किए जाते
है ।
यानी 100 मीटर हीट,
200,400 ,1500,3000 मीटर रेस,
लॉन्ग जंप,
हाई जंप,
शॉट पुट
आदि खेल
में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा
꫰꫰ इस खेल
प्रतियोगिता का
समापन समारोह व पदक
वितरण 27 फरवरी
को
किए जाएंगे व बेसट
एथलीट का
चयन भी
किया जाएगा।
Tags
Chandigarh News