मनीमाजरा: कोरोना वायरस के चलते बहुत लोग इंसानियत का पालन करते हुए जन कल्याण में लगे हैं | इस महामारी का कोई भी इलाज नहीं है | इस महामारी से बचने के लिए स्वस्थ विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करना ही एकमात्र उपाय है | सिर्फ अपनी तरफ से सुरक्षा ही कर सकते हैं | कम से कम घर से निकलें और घर से बाहर अगर जाना भी पड़े तो मास्क पहनें | ऐसे में अमित वर्मा सोनी जी ने एक प्रेस विज्ञति में बताया की आज के समय की
यही मांग है की जरूरत मंत लोगों की जितनी हो सके मदद करनी चाहिए | बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिनके पास मास्क खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं | अमित वर्मा सोनी जी ने ये जानकारी दी कि जन कल्याण हेतु वो घर घर जाकर लोगों को मास्क बाँट रहे हैं क्योँकि मास्क इस्तेमाल करने से काफी हद तक इस महामारी से बचाव संभव है | उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में जितना हो सके, प्रत्येक इंसान को एक दूसरे की मदद करनी चाहिएSource :TrycityNewsline.com
Tags
TryCityNewsLine