प्रशासनिक अधिकारी उठा रहे लेबर कानूनों की धज्जियां ! तरनदीप सिंह ग्रेवाल, प्रभारी, भारतीय मजदूर संघ, चंडीगढ़

 चंडीगढ़ के विभिन्न विभागों में हो रहा कलारा एक्ट 1970 का उल्लंघन.

*डिप्टी कमिश्नर व लेबर कमिश्नर मंदीप सिंह बराड़ को की शिकायत* 

आज भारतीय मजदूर संघ, कांट्रैक्ट व आऊटसोरसिंग के प्रभारी तरनदीप सिंह ग्रेवाल ने लेबर कमिश्नर चंडीगढ को शिकायत दर्ज कराते हुए लिखा कि चंडीगढ़ के विभिन्न विभागों में टेंडर या जेम पोर्टल द्वारा मैनपावर रखने में कांट्रैक्ट लेबर एक्ट 1970 की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।।

टेंडर व जेम पोर्टल प्रक्रिया अपनाने की आड में कानूनों का उल्लंघन प्रशासनिक अधिकारियों व ठेकेदार कंपनियों द्वारा किया जा रहा है और चंडीगढ़ में इस पर रोक लगाने के लिए असिस्टेंट लेबर कमिश्नर आफिस, सैक्टर 30 व ए.एल.सी अक्षम नजर आ रहा है ।।

जेम पोर्टल टेंडर प्रक्रिया में ठेकेदार बदलने पर पुराने आऊटसोरसिंग वरकरस पर अनेक प्रकार से गाज गिराई जा रही है ।। रजिस्टर्ड फीस, सिक्योरिटी, वर्दी आदि का हवाला देकर ठेकेदार कंपनियों द्वारा वरकरों से नाजायज पैसा ऐंठा जा रहा है व पैसा न देने की सूरत में पुराने वर्करों को निकाला जा रहा है व नए वर्करों से मुंहमांगे पैसों की मांग की जा रही है ।। चंडीगढ़ प्रशासन इस शोषण व अत्याचार का मूकदर्शक बन कर तमाशा देख रहा है व ए.एल.सी चंडीगढ़ इसमें कोई उचित कार्रवाई नहीं कर पाया है ।। चंडीगढ़ के विभिन्न विभागों के पास मैन पावर सर्विसेज रखने के लिए लाइसेंस की कमी भी उजागर की गई ।।

लेबर कानूनों के उल्लंघन के ताजा उदाहरण का हवाला देते हुए कहा गया कि शहर व चंडीगढ़ प्रशासन के विखायत तकनीकी शिक्षा संस्थान सी.सी.ई.टी डिग्री विंग सैक्टर 26, चंडीगढ़ में सिक्योरिटी गार्ड, चौकीदार व अनय वरग का टेंडर बदलने पर न‌ए ठेकेदारों द्वारा पुराने वर्करों से एक -एक महीने की सैलरी मांगी गई ,वर्करों द्वारा जिसकी शिकायत कालेज  प्रशासन को भी की गई परन्तु कोई कार्रवाई न होने से ठेकेदार द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व चौकीदारों को नौकरी से निकाल दिया गया ।।

भारतीय मजदूर संघ, चंडीगढ़ के प्रभारी व जनरल सचिव ने  ए.एल.सी की तत्काल रूप से बदली की मांग भी की व तकनीकी शिक्षा संस्थान की भी लेबर कमिश्नर से कार्यवाही व मीटिंग की मांग करते हुए शिकायत की प्रतिलिपि मिनिस्ट्री ऑफ लेबर, गवर्नर, प्रशासक के सलाहकार, सैक्रेटरी परसोनल व अडिशनल सॉलिसिटर जनरल आफ इंडिया को भी भेजी गई 

।।

 प्रभु नाथ शाही,महासचिव,

भारतीय मजदूर संघ, कांट्रैक्ट व आऊटसोरसिंग, चंडीगढ़

और नया पुराने