केंद्रीय लेबर कोर्ट ने जारी किया नोटिस... वरकरों को न निकालने की दी हिदायत

ESI में भूतपूर्व सैनिकों सिक्योरिटी गार्डों ने संभाला मोर्चा

जेम पोर्टल में ठेकेदार बांबे इंटिलिजेंस सिक्योरिटी सर्विस ने आज  बाउंसर्स बुला कर गुंडागर्दी करने की कोशिश की।।‌

अस्पताल प्रशासन के ज्वाइंट डायरेक्टर विशाल कुमार की मिली भगत से ई.एस.आई अस्पताल में पुराने वरकरस को निकालने के लिए न‌ए ठेकेदार बांबे इंटिलिजेंस सिक्योरिटी सर्विस ने सुबह 6.00 बजे धावा बोल दिया ।। 

लेबर कोर्ट ने सटे आडर दिया था व चंडीगढ़ प्रशासन के निर्देश की भी  ठेकेदार और अस्पताल प्रशासन  उल्लंघन कर रहे थे।। 

जेम पोर्टल में ठेकेदार द्वारा गुंडागर्दी, बाउंसर्स व बलपूर्वक पुराने वरकरस को निकालने की कोशिश के विरुद्ध वरकरस डटे रहे व गुरचरण सिंह, प्रचार सचिव,आल कांटरैकचुअल करमचारी संघ व बबलू बिड़ला, उप प्रधान ,एम.एच.आई ,ग्रिड विंग, बबलू दुबे व  ई.एस.आई युनियन ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला ।। 

आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ ने जेम पोर्टल में ठेकेदार द्वारा शोषण व अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई  व ठेकेदार को वापिस भगाया ।।

आज केंद्रीय‌ लेबर कोर्ट में केस की तारीख थी ।। मौके पर पुलिस ने भी हस्तक्षेप किया व फैसला करवाने की कोशिश की पर वरकरस ने मांग की ठेकेदार पर पैसे मांगने के विरुद्ध कार्रवाई की जाए  ।।

ठेकेदार ने वर्करों को कानूनी नोटिस भी भेजा था ।

 अस्पताल प्रशासन के कोर्ट में दिए गए जवाब व ठेकेदार के कानूनी नोटिस को नकारते हुए लेबर कोर्ट ने अस्पताल को नोटिस जारी कर 22 अप्रैल की तारीख दी व पुराने वर्करों को ड्यूटी करने की हिदायत जारी की व कहा कि जब तक मामला कोर्ट में है कोई वर्कर नहीं हटाया जाएगा ।।

और नया पुराने