जेम पोर्टल के ठेकेदार कर रहे गुंडागर्दी | अस्पताल प्रशासन की मिली भगत

ई एस आई अस्पताल,राम दरबार चंडीगढ़ में जेम पोर्टल प्रणाली से आए ठेकेदार कर रहे लेबर कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन....सटे आडर के बावजूद लगाए वर्करों को निकालने के अस्पताल प्रशासन की मिली भगत से चिपकाए कानूनी नोटिस ।।

ई.एस.आई अस्पताल,राम दरबार चंडीगढ़ में 1 फरवरी से आए ठेकेदार बांबे इंटिलिजेंस सिक्योरिटी ने 27 भूतपूर्व सैनिकों सिक्योरिटी गार्डों को निकालने की कोशिश की तो युनियन ने लेबर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और सटे मिली व लेबर कोर्ट ने अस्पताल की इंस्पेक्शन के आदेश भी दिए ।।

अस्पताल प्रशासन से मैडिकल सुपरिटेंडेंट  डा सुमुति व ज्वाइंट  डायरेक्टर विशाल कुमार की मिली भगत से  लेबर कोर्ट के आदेशों का उललंघन कर  ठेकेदार ने वर्करों,युनियन व पुराने ठेकेदार को वर्करों को हटाने के लिए कानूनी नोटिस अस्पताल में चिपका दिए ।।

चंडीगढ़ प्रशासन के सलाहकार के ठेकेदार द्वारा पैसे मांगने पर रोक लगाने के आदेशों की भी ठेकेदार अनदेखी कर रहे हैं ।।

वरकरों की शिकायत पर भारतीय मजदूर संघ चंडीगढ़ ने जिसकी लिखित शिकायत मैडिकल सुपरिटेंडेंट, लेबर कोर्ट व सीनियर सुपरिटेंडेंट पुलिस व थाना अध्यक्ष को भी दी ।।

ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए नए नए हथकंडे अपना रहे हैं  जिससे चंडीगढ़ आऊटसोरसिंग वरकरस को   सावधान हो जाना चाहिए ।।

लेबर कोर्ट की अगली तारीख 10 मार्च है व भूतपूर्व सैनिक सिक्योरिटी गार्डों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है ।।

तरनदीप सिंह ग्रेवाल,
प्रभारी, भारतीय मजदूर संघ, चंडीगढ़

बबलू बिड़ला
प्रचार सचिव,
भारतीय मजदूर संघ, चंडीगढ़

और नया पुराने