मांगों के समर्थन में युनियन करेगी निर्माण सदन पर नारेबाजी व घेराव

 प्रेस नोट: आज दिनांक 15/06/2021 को हरियाणा पीडब्ल्यूडी (बी&आर) कर्मचारी संघ संबंधित हरियाणा राज्य पीडब्ल्यूडी सांग  (BMS) के  सभी पद अधिकारी प्रधान अशोक शर्मा, महासचिव चन्दन सिंह , उपाध्यक्ष खीम बहादुर, कोषाध्यक सतीश कुमार, सलाहकार शीशपाल सिंह अन्य पदाधिकारियों  की  सेक्टर 3 MLA हॉस्टल के प्रांगन में मीटिंग बुलाई गई थी ।।

हरियाणा पीडब्ल्यूडी के  कर्मचारियों का पिछला महीने मई का वेतन  अभी तक नही मिला है। कोविड 19 के चलते CM हाउस ,मिनिस्टर हाउस ,MLA हास्टल ,उच्च अधिकारी कर्मचारियों के निवाशो में 10 से 20 वर्षों से कार्यरत्त कर्मचारी दिन रात अपनी सेवा प्रदान करते है ।

हरियाणा सरकार द्वारा कर्मचारियों  हक के  लिए पत्र जारी करती है तो हरियाणा पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कर्मचारियों का शोषण करते हैं।

कार्यकारी अभियंता को बार बार पत्र लिखा कर सूचित किया जाता है ।कर्मचारियों को पे रोल पर लगा कर PF मेडिकल जैसी सुविधा उपलब्ध कराई जाए ।

युनियन ने चेतावनी दी कि कार्यकारी अभियंता द्वारा वीरवार  17/06 /2021 तक यूनियन के साथ मीटिंग और वेतन का भुगतान किया  जाए नही तो यूनियन के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा निर्माण सदन सेक्टर 33  के समक्ष नाराबाजी व घेराव किया जाएगा ।

मांगों के समर्थन में युनियन द्वारा नारेबाजी व घेराव की जिम्मेदारी हरियाणा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की होगी ।
       
जारी कर्ता
महासचिव चन्दन सिंह मेहरा

और नया पुराने