पी जी आई के कर्मचारी मतदाताओं ने वर्चुअल माध्यम से हुए चुनाव में भाग लिया

 पीजीआई कर्मचारी संघ के चुनाव में हरभजन सिंह भट्टी और तरनदीप सिंह ग्रेवाल ने अध्यक्ष और महासचिव पद पर जीत हासिल की ।।

पीजीआई कर्मचारी संघ (नान फैकल्टी)  के लिए हुए वर्चुअल चुनाव के परिणाम की घोषणा कर दी गईं है।

पी जी आई के कर्मचारी मतदाताओं ने यहां वर्चुअल माध्यम से हुए चुनाव में भाग लिया, तो वहीं इस चुनाव प्रक्रिया में कुल 456 मतदाताओं ने मत डाले।

कुल वोटों से 427 वोट निम्नलिखित विशेष के लिए डाले गए हैं।

निम्नलिखित उम्मीदवारों को पदों के लिए नामांकित किया गया।

चुनाव समिति द्वारा 29 मतों को शून्य पाया गया और प्रतियोगियों के चुनाव के लिए  427 मतों की संख्या घोषित की गई।




चुनाव समिति ने परिणाम की घोषणा की।

1. अध्यक्ष- श्री हरभजन सिंह भट्टी -416 वोट

2. महासचिव- श्री. तरनदीप सिंह ग्रेवाल -421 वोट

3.आयोजन सचिव- श्री सावन-422 वोट

4. प्रचार सचिव- श्री सुभाष-401 वोट

अन्य विभिन्न पदों के लिए श्री हरबंस सिंह, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, श्री दिनेश कुमार वर्मा, वाइस प्रेसिडेंट, जितेंद्र वैश, सैक्रेटरी, राकेश कुमार, खजांची इत्यादि प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए ।।

चुनाव समिति ने वर्ष 2021-2023 के द्विवार्षिक चुनाव के लिए पीजीआई कर्मचारी संघ (नान फैकल्टी) के लिए चुने गए नए पैनल को बधाई दी।

गुरदीप सिंह
मुख्य निर्वाचन अधिकारी,
पीजीआई कर्मचारी संघ (नान फैकल्टी) चंडीगढ़

और नया पुराने