लायन्स सर्विस कम्पनी में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का अपनी मांगों को लेकर सैक्टर 32 में हुआ रोष प्रदर्शन ।।

 दिनांक 27.08.2021 को आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ यूटी चंडीगढ़ एम.ओ.एच एम.सी विंग, चंडीगढ़ डोर टू डोर वेस्ट कलेक्टर सोसायटी व सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति,चण्डीगढ़ की ओर से लायन्स सर्विस कम्पनी में कार्यरत तमाम सफाई कर्मचारियों की मांगों के प्रति एक बड़ा विशाल धरना-प्रदर्शन सेक्टर 32 में निर्माण सिनेमा पार्किंग में सुबह 11 बजे से सांय 4 बजे तक किया गया।

 लायन्स कम्पनी में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की लम्बित पड़ी मांगें इस प्रकार से हैं,:- जैसे कर्मचारियों को समय पर वेतन ना मिलना, कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डी.सी. रेट और उसका एरियर ना मिलना, कर्मचारियों को कैजुअल लीव छुटटी न मिलना,गुड़-तेल-साबुन समय पर ना मिलना और गुड़- तेल साबुन में बढ़ोतरी करना शामिल है।

इसी के रोष विरोध में दिनांक 17.08.2021 को नगर निगम के आयुक्त एंव स्वास्थ्य अधिकारी व लायंस कंपनी के मुख्य प्रबंधक को एक मांग पत्र व नोटिस दिया गया था।

धरने में सभी कर्मचारियों ने संकल्प लिया है कि जब तक हमारी मांगों को लायन्स सर्विस कम्पनी मंजूर नहीं करती तब तक हमारा धरना इसी प्रकार जारी रहेगा।

दिनांक 28 को सैक्टर 36 में लायंस कर्मचारियों ने धरना दिया और दिनांक 01.09.2021 दिन बुधवार को नगर निगम कार्यालय के सामने एक विशाल रोष प्रदर्शन कर्मचारियों की मांग के समर्थन में किया जायेगा। यह निर्णय धरने पर सर्व सम्मति से पास किया गया।

इस धरने को आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ से गुरचरण सिंह प्रचार सचिव,अशोक कुमार, प्रधान,ऋषि तुषामर,संजू भूमक,मीनू मलिक,नरेश टांक, प्रमोद चांवरिया,संदीप कुमार,राजू चिनयाने, मुनीत,सन्नी,विनोद इत्यादि एम.ओ.एच एम. सी विंग,चंडीगढ़ डोर टू डोर वेस्ट कलेक्टर सोसायटी से दिलबाग टांक, विनोद लोहट,रामपाल बिड़ला व सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति से कृष्ण कुमार चढा,ओमपाल सिंह चांवर,बिरमपाल तिसावर व अन्य नेताओं ने सम्बोधित किया ।।

जारीकर्ता :

ऋषि तुषामर प्रधान

संजू भूमक, जनरल सचिव

आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ यूटी चंडीगढ़ एम.ओ.एच एम.सी., विंग ।
और नया पुराने