सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमाता के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट

 चंडीगढ़  प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए शहर में रात के कर्फ्यू को पूरी तरह से हटा दिया है। मंगलवार को वार रूम में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक में  प्रशासक वी पी सिंह बदनौर ने यह फैसला लिया। बैठक में  एडवाइजर धर्मपाल सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी व पीजीआई के निदेशक जगत राम भी शामिल थे। अन्य फैसलों में  शहर के सभी रेस्टोरेंट्स 50 प्रतिशत की कैपेसिटी के साथ सुबह 8 से रात 12 बजे तक खुल सकेंगे। लोग अपने काम के सिलसिले में बुधवार और शुक्रवार को छोड़कर सभी कार्य दिवसों में  दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच सरकारी कार्यालयों में जा सकेंगे। शर्त है कि उन्हें कोविड की पहली डोज लगी होनी चाहिए या पिछले 72 घंटों के बीच करवाई गई आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट को साथ लाना होगा। प्रशासक ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रियों की 50 प्रतिशत की क्षमता का प्रतिबंध वापस ले लिया है। इसके अलावा खेल विभाग के हॉकी, फुटबॉल तथा क्रिकेट अकादमियों को खोलने का निर्णय इस बैठक में लिया गया है। 18 साल से कम उम्र के खिलाडिय़ों को उनके पेरेंट्स की अनुमति के बाद ही अकादमी ज्वाइन करने की अनुमति होगी।

और नया पुराने