गैसट टीचर्स ने चंडीगढ़ में की रैगुलराइजेशन पालिसी की मांग

 आज गैसट टीचर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल प्रधान शिव मूरत की अगुवाई में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद से मिला ।। 

गैसट टीचर्स ने चंडीगढ़ में की रैगुलराइजेशन पालिसी की मांग ... पालिसी के अभाव में रैगुलर भर्तियों के विज्ञापन में दी जाए छूट ।।


गैसट टीचर्स ने चंडीगढ़ में कांट्रैक्ट इमपलाइज व गैसट टीचर्स की कोई रैगुलराइजेशन पालिसी न होने के बारे में अवगत करवाया ।।

एसोसिएशन ने बताया कि चंडीगढ़ में पिछले बीस सालों से कांट्रैक्ट इमपलाइज विभिन्न विभागों में काम कर रहे हैं व चंडीगढ़ प्रशासन ने अभी तक इनकी सुरक्षा के लिए कोई पालिसी नहीं बनाई और न ही पंजाब की  2011 की रैगुलराइजेशन पालिसी अपनाई । हालांकि कि चंडीगढ़ में पंजाब के रुल अपनाए जाते हैं ।।

चंडीगढ़ प्रशासन ने सर्वोच्च न्यायालय के उमा देवी केस के निर्णय के आधार पर डेली वेज वर्करों को पक्का करने के लिए पालिसी बनाई पर कांट्रैक्ट इम्प्लाइज पर लागू नहीं की व मयूनसिपल कारपोरेशन में हाउस में पास हुए रैगुलराइजेशन पालिसी के मुद्दे को भी चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा नकार दिया गया था जोकि दोबारा हाऊस द्वारा पास करके चंडीगढ़ प्रशासन की अप्रूवल के लिए भेजा गया है ।।

यूनियन ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के मुद्दे पर उनके अहम रोल की बात भी याद करवाई ।।

गैसट टीचर्स ने मांग की रैगुलर पोस्टों की भर्ती में पहले से लगे कांट्रैक्ट इम्प्लाइज व गैसट टीचर्स को इशतिहार में छूट देकर रैगुलराइजेशन पालिसी बनाई जाए या फिर पंजाब की रैगुलराइजेशन पालिसी अपनाई जाए ।।

प्रदेशाध्यक्ष अरूण सूद ने युनियन को आश्वासन दिया कि वह चंडीगढ़ प्रशासन समक्ष इस मुद्दे पर जल्द विचार विमर्श करेंगे ।।

यूनियन ने प्रदेशाध्यक्ष अरूण सूद का धन्यवाद किया ।।

और नया पुराने