संयुक्त कर्मचारी मोर्चा ने 10 अगस्त 2021 को रोष मार्च व धरना-प्रदर्शन के लिए की मीटिंग

 चंडीगढ़ के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा रोष मार्च को लेकर जोर शोर से हुई तैयारी ।

 संयुक्त कर्मचारी मोर्चा की मीटिंग में 10 अगस्त 2021 के रोष मार्च व धरना-प्रदर्शन की तैयारियों में जोर शोर से चर्चा व विचार विमर्श हुआ तथा रोष मार्च व धरना-प्रदर्शन के लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों में जोश देखा गया

 संयुक्त कर्मचारी मोर्चा ने 10 अगस्त,2021
10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे शिवालिक व्यू होटल ग्राउंड,सेक्टर 17, चंडीगढ़ में रोष  मार्च करने का नोटिस चंडीगढ़ प्रशासन को दे चुका है व उसका रिमांइडर भी भेजा गया ।।


चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम,चंडीगढ़ के विभिन्न विभागों में नियमित, कांट्रैक्ट और आउटसोर्सिंग की लंबित मांगें जैसे स्वीकृत पदों पर कार्य कर रहे कांट्रैक्ट /दैनिक वेतन भोगियों व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नियमित करना,आउटसोर्सिंग कर्मचारीयों,केंद्रीय योजना कर्मी यानी एन.एच.एम,मिड डे मील वर्कर्स, आईसीसीडब्ल्यू वर्कर्स इत्यादि को समान कार्य-समान वेतन अर्थात बेसिक + डीए या डीसी दर, नियमितीकरण नीति दिनांक 13.3.15 का विस्तार कर 1.1.96 से पहले और बाद में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी/कार्य प्रभारित/कांट्रैक्ट कर्मचारियों को नियमित करना,जेम पोर्टल में ठेकेदार द्वारा शोषण बंद करना, सार्वजनिक क्षेत्र जैसे बिजली विभाग, सीटीयू आदि का निजीकरण रोकना,पंजाब पैटर्न पर अनुकंपा के आधार पर नियमित नियुक्ति,पदोन्नति कोटे के रिक्त पदों को स्वीकृत पदों के अनुसार पूर्ण रूप से भरना तथा समाप्त पदों को बहाल करना,पुरानी पेंशन योजना  बहाल करना,पंजाब राज्य के सभी सेवा नियमों और नीतियों को पूर्ण रूप से अपनाना,आवास योजना में सफल अभ्यर्थियों को आवास आवंटन,अधिक समय तक रुके डैपुटेशन कर्मचारियों का प्रत्यावर्तन,संविदा पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों का नियोजन न करना,रिक्त सरकारी मकानों का दैनिक वेतनभोगियों/संविदा कर्मचारियों को आवंटन,हाउसिंग बोर्ड के कर्मचारियों को पेंशन का अनुदान,चंडीगढ़ में छठा वेतन आयोग व डीए लागू करना,भविष्य में विभिन्न विभागों में स्वीकृत पदों के विरुद्ध संविदात्मक और आउटसोर्सिंग नौकरियों की रोकथाम या प्रतिबंध की पूर्ति के लिए यह रोष मार्च व धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है ।।

मीटिंग में कनवीनरस गोपाल दत्त जोशी, सुखबीर सिंह, राजिंदर कुमार, अश्विनी कुमार, बिपिन शेर सिंह व स्टेट एक्सिक्यूटिव मेंबर्स रंजीत मिश्रा,राजिंदर कटोच, रघबीर चंद, राजा राम, रणबीर राणा,अशोक कुमार,सुरमुख सिंह,जनार्दन यादव इत्यादि ने भाग लिया ।।

संयुक्त कर्मचारी मोर्चा ने चंडीगढ़ प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चंडीगढ़ प्रशासन ने इन मांगों पर जल्द कार्रवाई न की तो संयुक्त कर्मचारी मोर्चा द्वारा जल्द ही अगली कार्रवाई की जाएगी व इस रोष मार्च में सभी कर्मचारी गर्मजोशी से हिस्सा लेंगे ।।

जारी कर्ता

गोपाल दत्त जोशी
सुखबीर सिंह
राजिंदर कुमार
अश्विनी कुमार बलविंदर सिंह
बिपिन शेर सिंह
और नया पुराने