आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ, यू.टी. चंडीगढ़ ने कार्यकारिणी का वर्ष (2021-2024) तक विस्तार किया ।
आज मस्जिद ग्राउंड में हुई जनरल बाड़ी मीटिंग में संविधान अनुसार तीन वर्ष बाद कार्यकारिणी का विस्तार किया गया । वर्ष 2018 में आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ का गठन शासन व चंडीगढ़ प्रशासन तक कांट्रैक्ट व आउटसोर्स कर्मचारियों की जायज मांगों मुख्यता से रखने के लिए किया गया था ।
1. चेयरमैन - श्री बिपिन शेर सिंह
2. उप चेयरमैन -श्री परवीन कुमार
3. अध्यक्ष- श्री अशोक कुमार
4. सीनियर उपाध्यक्ष - श्री प्रभु नाथ शाही
5. उपाध्यक्ष - श्री जनार्दन यादव, श्री ऋषि तुषामर
6. महासचिव - श्री शिव मूरत
7. सचिव -श्री अमित कुमार
8. संयुक्त सचिव - श्री अशोक कुमार, श्री विनोद कुमार
9. कोषाध्यक्ष - श्री गुरप्रीत सिंह, श्री शायर कुमार
10. कार्यालय सचिव -श्री. श्रीपाल,श्री विजय कुमार
11. लेखा परीक्षक -श्री सतीश कुमार
12. प्रचार सचिव - श्री ओम कैलाश, श्री बबलू बिरला
13. प्रेस सचिव - श्री साहिल काहलों,श्री कृष्ण कुमार
14. सलाहकार -श्री गुरचरण सिंह
15. कानूनी सलाहकार -श्री. प्रीत करण सिंह 16. मुख्य सलाहकार -श्री चंदर जसवाल
सलाहकार समिति :- श्री भूपिंदर सिंह गिल, एडवोकेट
ii) श्री तरणदीप सिंह ग्रेवाल
iii) श्री सज्जन सिंह
iv) श्री कंवलजीत सिंह v) श्री आई एस ग्रेवाल
कार्यकारिणी सदस्य: i) श्री ऋषि कुमार राणा ii) सुश्री रूपिंदर जीत कौर
iii) श्री संजीव कनौजिया
iv) श्री सुंदर कुमार
v)) श्री महावीर सिंह रावत
vi) सुश्री पूनम टपरियाल
vii) श्री अंग्रेज सिंह viii) श्री आदर्श पाल सिंह
ix) श्री दिलबाग सिंह x) श्री नरेश मसीह
xi) सुश्री पुष्पा
xii) श्री मेजर सिंह
xiii) श्री कृष्ण राठी xiv) श्री वेद पाल
xv) श्री मनोज कुमार xvi) श्री जगदीप कुमार
xvii) श्री अशोक कुमार
xviii) सुश्री परमजीत कौर
xix) श्री श्रवण कुमार xx) श्री जीतू यादव xxi) श्री खान मियां xxii) श्री राजू चिनायने xxiii) श्री प्रमोद चावरिया
xxiv) सुश्री मीनू मलिक
xxv) श्री संजू भुमक
नव निर्वाचित आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी ने चंडीगढ़ में कांट्रैक्ट इम्प्लाइज की रैगुलराइजेशन पालिसी व आउटसोर्स वर्कर्स के जेम पोर्टल में हो रहे शोषण, समानता व नौकरी की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करने के लिए संघर्ष को जारी रखने का संकल्प किया ।।
बिपिन शेर सिंह,
चेयरमैन,
आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ, यू.टी. चंडीगढ़
Tags
Chandigarh News