प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा चंडीगढ़ अध्यक्ष अरूण सूद से की मुलाकात ।।
आज जी एम सी एच सैक्टर 16 से रिलीव किए कोविड 19 आउटसोर्स पैरामेडिकल स्टाफ का प्रतिनिधिमंडल श्री अमन साहिल,सविसटर सिंह व संध्या सलवान इत्यादि की अगुवाई में भाजपा अध्यक्ष चंडीगढ़ श्री अरूण सूद से मिला ।प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा अध्यक्ष को स्थिति से अवगत करवाया ।।
भाजपा अध्यक्ष श्री अरुण सूद ने स्वास्थ्य सचिव श्री यशपाल गर्ग के संज्ञान में इन आउटसोर्स कर्मचारियों की व्यथा लाई ।।
स्वास्थ्य सचिव श्री यशपाल गर्ग ने आश्वासन दिया कि सीमित बजट के कारण यह निर्णय लिया गया है व अंशकालीन समय के लिए कोविड 19 में कार्यरत पैरामेडिकल स्टाफ के साथ अन्याय नहीं होगा तथा नई भर्तियों में इन्हीं आउटसोर्स कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी ।।आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ यूटी चंडीगढ़ से बिपिन शेर सिंह, चेयरमैन, प्रभु नाथ शाही, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट,श्री शिव मूरत, जनरल सचिव व विनोद शर्मा, ज्वाइंट सचिव ने निकाले गए आउटसोर्स कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल का सहयोग किया ।।
कोविड 19 में निकाले गए विभिन्न वर्गों के आउटसोर्स कर्मचारी गत दो दिनों से अपनी नौकरी को बचाने के लिए संघर्ष व धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं ।।
आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ ने चंडीगढ़ प्रशासन से मांग की अस्पताल प्रशासन इन वर्कर्स को निकाल कर जो नई भर्तियों की कोशिश भी कर रहा है उसमें इन वर्कर्स को प्राथमिकता मिलनी चाहिए ।।
💥आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ यूटी चंडीगढ़
Tags
Chandigarh News