प्रेस नोट: तकनीकी शिक्षा निदेशालय यूटी चंडीगढ़ व चंडीगढ़ कौशल विकास मिशन के सहयोग से
27 जुलाई 2022 को चंडीगढ़ में पॉलिटेक्निक कॉलेजों और सरकारी आईटीआई के छात्रों के लिए एक नौकरी मेले का आयोजन सी सी ई.टी कालेज सेक्टर 26, चंडीगढ़ में आयोजित किया गया ।
प्रशासक के योग्य सलाहकार, श्री धरम पाल, आईएएस ने सुश्री पूर्वा गर्ग, आईएएस, सचिव तकनीकी शिक्षा, श्री अमनदीप सिंह भट्टी, पीसीएस, निदेशक तकनीकी शिक्षा, डॉ मनप्रीत सिंह
गुजराल, संयुक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा, भाग लेने वाले कॉलेजों के प्राचार्य श्री एम.एल. राणा, सुश्री गुरलीन कौर, श्री.
राजन डोगरा और श्री अरुण गुप्ता, अनुसंधान अधिकारी सुश्री अंजू वर्मा लखानी, संकाय कर्मचारी और छात्रों की उपस्थिति में जॉब फेयर 2022 का उद्घाटन किया।
Tags
Chandigarh News