मिथिला छात्र संघ चंडीगढ़ ट्राइसिटी द्वारा प्रथम जानकी महोत्सव


 प्रथम जानकी महोत्सव मिथिला छात्र संघ चंडीगढ़ ट्राइसिटी द्वारा आज दीप कॉम्प्लेक्स हल्लोमाजरा में एक संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मनजीत मैथिल और कृष्ण देव विद्यार्थी जी ने प्रमुख भुमिका निभाई। सुबह 9 बजे पुुजा की गई और हवन भी किया गया ।संस्कृत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसमें मुख्य कलाकार सोनी चौधरी झा और नेहा झा ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

और नया पुराने