पंचकूला: पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी चण्डीमन्दिल ललित कुमार के नेतृत्व मे पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज राजबीर सिंह के द्वारा सोलर बैट्ररी चोरी के मामले में 2 आरोपियो को गिरप्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रोहित पुत्र जगपाल सिंह तथा बिलाल शाह पुत्र मुस्ताक अली वासियान गाँव गांव- कालावर जिला यमुनानगर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 17.07.2023 पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत प्राप्त हुई कि आईटीबीपी केन्द्र से मैस से सोलर बैट्ररिया चोरी हो गई है चोरी करते हुए दो व्यक्तियों को चोरी करते हुए काबू कर लिया है जो दोनो व्यक्ति मैस में बतौर मैस ब्याय कार्यक्रत थे । जो मैसे से 4 सोलर बैट्ररिया चोरी करके लेकर जा रहे थे जिस बारे पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 457,380 के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में दोनो आरोपियो से चोरी की हुई 4 सोलर बैट्ररिया बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
सोलर बैट्ररिया चोरी करनें वालें 2 आरोपी गिरफ्तार |
Tags
Panchkula News