हरियाणा उदय आउटरीच द्वारा साईकिल रैली | लोगो को नशे से बचनें का सन्देश

पंचकूला / 16 जूलाई: पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि राज्य भर में जन कल्याण की दिशा में हरियाणा सरकार द्वारा अच्छी शुरुआत करते हुए कम्युनिटी पुलिसिंग और आउटरीच कार्यक्रम हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान की शुरुआत की हुई है जिस विशेष अभियान के जिला स्तर पर राहगिरी, साइक्लोथॉन, गाँवों में खेल प्रतियोगिताएँ, इत्यादि आयोजित करके लोगो को नशीली दवाओं/नशे के दुरुपयोग के लिए जागरुक अभियान चलाकर जागरुक करना, वृद्वजनों की देखभाल करना और पुलिस की पाठशाला इत्यादि कार्यक्रम आयोजित करके सामुदायिक सबंधों को मजबूत करना और जनता के बीच बेहतर सबंधो को बढावा देना है

 

जिस अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा माह जून से लगातार हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है और अब तक पुलिस खेल प्रतियोगिताएं जैसे (वालीबाल, फुटबाल, बाईक रैली, कबड्डी) आयोजित करवा चुकी है जिस कार्यक्रम की निरन्तरता में आज मन्सा देवी पंचकूला में करीब 10 किलोमीटर की साईकिल रैली का आयोजन करके लोगो को नशे से बचनें का सन्देश दिया ।

जिला पुलिस से इस विशेष कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीपी सुरेन्द्र सिंह नें बताया कि हरियाणा सरकार की अच्छी शुरुआत के तहत इस प्रकार के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिस विशेष अभियान हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम का उदेश्य सामुदायिक संबंधों को मज़बूत करने और ज़िला प्रशासन, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और जनता के बीच बेहतर संबंधों को बढ़ावा देना है जिस अभियान की शुरुआत 1 जून से की हुई है औऱ 1 जून से लगातार राज्यभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है ।
इस कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी मन्सा देवी उप.नि. सुशील कुमार, एमसी सुरेश कुमार वर्मा, ट्रैफिक इन्चार्ज प्रदीप कुमार, तथा अन्य व्यकित मौजूद रहे ।
और नया पुराने