चंडीगढ़ मनीमाजरा में गाड़ी से लेपटॉप मोबाइल चोरी करने वाला नया गैंग सक्रिय

चंडीगढ़: मनीमाजरा चंडीगढ़ में आजकल एक नया गैंग सक्रिय है | इस गैंग के सदस्य मार्किट में या बैंक के आसपास सक्रीय रहते हैं | खास तोर पर ये आपकी गाड़ी के पास आएंगे और आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए आपको कहेंगे की आपकी गाड़ी से पेट्रोल निकल रहा है | या कहेंगे की आपके पैसे निचे गिर गए हैं | उसके बाद इनका दूसरा साथी आपकी गाड़ी से लेपटॉप , मोबाइल या आपका बैग चुरा लेते है हैं | 

ये जानकारी मनीमाजरा थाना के SHO श्री नीरज सरना जी ने सार्वजानिक रूप में सभी वेलफेयर एसोसिएशन और मार्किट एसोसिएशन को साझा करने की अपील की है | उन्होंने बताया है की इस तरह की वारदात ये मनीमाजरा मोटर मार्किट और सेक्टर 8 में अंजाम दे चुके हैं | चंडीगढ़ में इनका गैंग सक्रीय है, आम जनता को ये सूचित किया गया है के वे सावधान रहें |  


 

और नया पुराने