प्राप्त सूत्रों के मुताबिक चंडीगढ़ नगर निगम के द्वारा पार्किंग की समस्या के लिए स्मार्ट पार्किंग का प्रावधान किया जा रहा है। सभी वाहनों के लिए पार्किग रेट तय किये जा रहे हैं जोकि स्मार्ट पार्किंग बनने के बाद ही लागु होंगें। जिन रेटों को लागु किया जा रहा है उनके अनुसार दोपहिया लिए कोई शुल्क नहीं होगा। अगर कार को १५ (15) मिनट के लिए पार्क करते हैं तो वो भी निशुल्क होगा। अलबत्ता २४० (240) मिनट के लिए १५ (15) रुपये , ४८० (480) मिनट के लिए २० (50) रूपये और उसके बाद १० (10) रूपये प्रति घंटा चार्ज देना होगा। १२ (12) घंटे के लिए ५० (50) रूपये का पास बनाने का प्रावधान है। चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला के बाहर के नंबर वाले वाहनों को डबल चार्ज देना होगा।
नोट: यह रेट स्मार्ट पार्किंग बनने के बाद ही लागु होंगें।
Tags
Chandigarh News