30 मई हिन्दी पत्रकारिता दिवस की बधाई !

हिन्दी पत्रकारिता दिवस की बधाई ! हिन्दी पत्रकारिता दिवस 30 मई को मनाया जाता है।साल 1826 की 30 मई को कोलकाता की आमड़ातल्ला गली के एक कोने से प्रकाशित अल्पजीवी पत्र उदन्त मार्तण्ड ने इतिहास रचा था।मुफलिसी में भी अपने पत्रकारीय जज्बे को जिंदा रखने के लिए  पं0 युगल किशोर शुक्ल ने  प्रथम हिन्दी समाचार पत्र उदन्त मार्तण्ड का प्रकाशन आरम्भ किया था।
आज के समय में अखबार और समाचार पत्र एक बहुत बड़ा व्यवसाय बन चुका है। मीडिया ने आज सारे विश्व में अपनी एक ख़ास पहचान बना ली है।
और नया पुराने