
सेक्टर के सभी पार्को में हाईमास्ट लाइटें लगवा दी गई है और सभी पार्को में बेंच, झूले, Rain shelter, व अंदर तथा बहार का रास्ता तथा रोड बर्म पर पेवर ब्लॉक लगा दिए हैं। एक पार्क (25 No.) का काम जल्दी हो जाएगा । सड़के लगभग सभी रिकार्पेट हो गई है और जो 2- 3 बाकी है वो भी मौसम ठीक होने पर हों जाएंगी। लाइटे ठीक चल रही है जो खराब है उनको विवरण मिलने पर ठीक करा दिया जाएगा।