विधायक के प्रयासों से बिजली विभाग का खुला दरबार लगाया गया

पिंजौर में कालका  विधायक लतिका शर्मा  के प्रयासों से बिजली विभाग का खुला दरबार पिंजौर के फारेस्ट काम्प्लेक्स में लगाया गया ,विधायक लतिका शर्मा ने शुरुआत में बताया की 66 के वी का सबस्टेशन गॉव नानकपुर और टपरिया में पास हो गया है जिससे दूँन क्षेत्र में पडऩे वाले गॉव के लोगो को सुविधा मिलेगी और टपरिया से मोरनी और रायपुररानी के लोगो को सुविधा मिलेगी जहाँ पर कालका और पिंजौर क्षेत्र के लोगो की बिजली से संम्बन्धित समस्याओ का समाधान बिजली विभाग के बड़े अफसरों द्वारा किया गया।
70 के करीब सिर्फ बिजली से संभन्दित शिकायते आई जिसमे मुख्य तोर पर घरो से तारे हटाना,नया ट्रांसफार्मर लगवाना,बिजली का बिल ठीक न आना,पुरानी तारो को बदलकर नई लगवाना विभाग के एसई बीके खुराना ने एक्सईएन संजीव सिवाच को आदेश दिए की जो छोटी छोटी समस्याएं है उनको तिन दिन के अंदर पूरा करो लोगो ने विधायक लतिका शर्मा का आभार प्रगट किया की पहली बार ऐसा दरबार हमारे इलाके में लगा है इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता संजीव कौशल,सुनील धीमान,फ़तेह सिंह,प्यारा लाल,सरपंच हरदेव,भूषण,जिला परिषद चेयरमैन रितु सिंगला,जिला परिषद मेंबर जसबीर कौर जस्सी,धर्मवीर,बी डी सी चेयरमैन भवंजीत,डिप्टी मेयर एस एस नंदा,पार्षद कृष्ण लाल लाम्बा, सोमनाथ,सतिन्दर टोनी,आर सी शर्मा आदि मौजूद थे
और नया पुराने