महा मारी का गढ़ बन रही पावर कॉलोनी



पंचकूला   शहर मे इन दिनों लोग महामारी  डेंगू, मलेरिया, चिकेन्गुनिया जैसी बीमारी से ग्रस्त है यह बीमारी भयानक रूप धारण करे इस लिये प्रशाशन ने भी ऐड़ी चोटी का जोर लगा रखा है परन्तु पावर कॉलोनी वाले जान कर भी अनजान बने हुए है पावर कॉलोनी मे बिजली के सैकड़ो ख़राब मीटरों का ढेर लगा हुआ है। इसके आलावा यहा टूटे फुटे टायर भी पड़े है जो बीमार को सारे आम न्योता दे रहे है ।पावर कॉलोनी में काम करने वाले कर्मचारी  गंदगी मे  कैसे काम करते हैं ये तो शायद वे ही जानते है परन्तु महामारी को न्योता  देने के  लिये इतनी गंदगी काफी है   यहाँ कोई साफ़ सफाई नहीं है और ना किसी ने इस तरफ धयान दिया बिजली के ख़राब मीटरों ही अंदाजा लगया जा सकता है की यहा के कर्मी सफाई के प्रति कितने जागरूक है
और नया पुराने