इनोवोटिव आईडियाने ने शुरू की नेकी की दीवार

जीरकपुर में शुरू  हुये इनोवोटिव आईडिया के तहत जरूरतमंदों के तहत जरूरत की वस्तुओं को पूरा करने  लिए  नेकी की दीवार की मुहिम शुरू की गई थी। यह नेकी की दीवार जीरकपुर में चंडीगढ़- अंबाला ब्रिज के नीचे एमसी ऑफिस के टी-प्वाईट हाईवे पर शुरू की गई। यह नेकी की दीवार ऐसी हैं जहां कोई भी अपने घर की एक्सट्रा  कपड़े, जूते या अन्य दूसरों के काम आना वाला सामान  आदि बगैरह यहां रख सकता है या यहां पर कपड़े आदि भी लटका सकता है जिसे जरूरतमंद लोग यहां से आकर जरूरत के हिसाब से अपनी जरूरत का सामान ले सकता है या हिंद संग्राम परिषद के कार्यकत्र्ता खुद सामान जरूरमंदों तक देकर आएगें। जीरकपुर में  इस नेकी की दीवार के मौके पर हिंद संग्राम परिषद के महासचिव हरि शर्मा, प्रैस सचिव सुनीता एंजेल, संगठन सचिव पं. शिवशक्ति शर्मा, जीरकपुर इकाई की सैकटरी रितु माला, विजय अरोड़ा अंजू, मीना , प्रेम अरोड़ा व विक्रांत भाई संचालक अध्यक्ष भी मौजूद थे। इसके अलावा परिषद ने माता मनसा देवी बूथ मार्कीट में भी
और नया पुराने