अग्रवाल वैश्य समाज सभा ( पंचकुला
इक्स्टेन्शन) की मीटिंग प्रधान भगवान दास मित्तल की अध्यक्षता में हुई।
जिसमें यह निर्णय लिया गया कि हरियाणा प्रदेश वैश्य महासमेलन द्वारा आयोजित
एकता यात्रा जिसका समापन दिनांक 27 सितंबर को पंचकुला अग्रवाल भवन में
होना है उसका स्वागत अग्रवाल वैश्य समाज सभा द्वारा सेक्टर 24-25 के मोढ़
पर किया जाएगा एवं अग्रवाल भवन तक यात्रा के साथ जाया जाएगा ।महाराजा
अग्रसेन जी के आदर्शों और सिद्धांतों को जन जन तक पहुँचाने के लिए
एकता यात्रा के रूप में हमारे अग्रवाल बन्धु बाइक व कारों में पूरे हरियाणा
के हर जिले व हर कस्बे का दौरा कर रहे हैं । यह यात्रा 17 सितम्बर को
अग्रोहा धाम से शुरू होकर 27 सितम्बर 2016 को अग्रवाल भवन सेक्टर 16
पंचकूला में सायं 6.30 बजे समाप्त होगी । इस मीटिंग में राजपाल गुप्ता,
केशोरम गुप्ता , मदनलाल गुप्ता , संजीव गर्ग , देवकीनन्दन, ब्रजमोहन गुप्ता
, आर. एस. अग्रवाल एवं अन्य मेम्बर उपस्थित रहे।