पंचकूला । उपायुक्त एवं जिला टास्क फोर्स कमेटी की चेयरमैंन डा. गरिमा मित्तल की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में कमेटी की बैठक आयोजित की गई और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत प्राप्त किए गए आवेदनों के प्रार्थियों का साक्षात्कार लिया गया । डा. गरिमा ने बताया कि खादी बोर्ड के माध्यम से कुल 46 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 31 को स्वीकृत किया गया, 10 आवेदन रद्द किए गए और पांच आवेदनकर्ता साक्षात्कार के लिए उपस्थित नहीं हुए। इसी प्रकार खादी ग्रामोद्योग कमीशन के माध्यम से 56 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 30 स्वीकृत किए गए, एक रद्द किया गया और 25 आवेदनकर्ता साक्षात्कार के लिए उपस्थित नहीं हुए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा, जिला उद्योग केंद्र के सयुंक्त निदेशक जयदीप, ग्रामोद्योग कमीशन की ओर से लैहरी सिंह, पीएनबी की ओर से आर.बी शर्मा, जिला खादी बोर्ड से आर के शुक्ला, आईटीआई पंचकूला से सुमन रानी तथा आर. पी कौशिक भी उपस्थित रहे।