जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चौधरी ने रेडक्रॉस की ओर स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण दिया

पंचकूला । जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चौधरी ने रेडक्रॉस की ओर से राजकीय सीनियर सकेंडरी स्कूल रामगढ़ में प्राथमिक सहायता का स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने स्कूली बच्चों को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण देते हुए कहा कि आज के युग में कहीं भी किसी भी जगह और किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है। दुर्घटना में ग्रस्त व्यक्ति को हम किस प्रकार प्राथमिक सहायता देकर बचाने में मदद कर सकते है, कि विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने घटना में ग्रस्त व्यक्ति का खून बहने पर देने वाले वाली प्राथमिक सहायता के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सबसे पहले हमें खून बंद करने के लिए पट्टी बांधनी चाहिए और बेहोशी की परिस्थिति में किस प्रकार कृत्रिम सांस दे सकते है के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 
इस अवसर पर प्राथमिक सहायता एवं होम नर्सिंग के वक्ता मनमोहन सिंह ने भी प्राथमिक सहायता के हर पहलू की जानकारी दी। उन्होंने डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया के बचाव के बारे में भी बच्चों को विस्तार से जानकारी दी।  उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपने आस-पास रहने वाले लोगों को साफ-सफाई  रखने, अपने आंगनों में पानी इक्ठ्ठा न होने देने, यदि आस पास पानी इक्ठ्ठा होता है तो उसके तेल का छिडक़ाव करें ताकि मच्छर के लारवा को खत्म किया जा सके। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल पूनम शर्मा सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे।
और नया पुराने