पंचकूला , (प्रवेश )हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने अश्विन नवरात्र के तीसरे दिन अपने परिवार के साथ पंचकूला स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्रीमाता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में पूजा-अर्चना की। इससे पूर्व उन्होंने माता मनसा देवी के दर्शन किए तथा उनका आशीर्वाद लिया। शिक्षा मंत्री ने नवरात्रों के शुभ अवसर पर प्रदेश वासियो को शुभ कामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश भर में आज माता ब्रहमचारिणी की पूजा हो रही है। उन्होंने कहा कि माता यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना भी पूरी करती है। अब की बार 9 की बजाए 10 दिन के नवरात्रे हैं और प्रदेश की ढाई करोड़ जनता के सुख-स्मृद्धि के लिए मैने मां के चरणों में कामना की है ताकि प्रदेश की जनता के बीच आपसी सदभाव एवं प्रेम बना रहे। शर्मा ने पूजा अर्चना के बाद मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक का कार्य करके पाकिस्तान को सन्देश दिया है। उन्होंने कहा कि मैं प्रार्थना करता हूँ माता मनसा देवी सबको सदबुद्धि दे और अमन चैन के रास्ते पर चलने के लिए सबको प्रेरित करे। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती बिमला शर्मा,उनके सुपुत्र श्री गौतम शर्मा व पुत्रवधु श्रीमती कोमल शर्मा के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।