चण्डीगढ़। सेक्टर 20 स्थित लेबर चौक पर सैंकड़ों दिहाड़ीदार मजदूर पेट पालने के लिए इक्कठा होते हैं परन्तु आए दिन स्थानीय पुलिस द्वारा उन्हें जबरन खदेड़ दिया जाता हैं। अक्सर इन मजदूरों पर डंडा चार्ज भी किया जाता है। इस सबसे मजदूरवर्ग में भाजपा व स्थानीय प्रशासन के प्रति भारी रोष फ़ैल रहा है। इस मुद्दे को लेकर जिससे चण्डीगढ़ कॉंग्रेस प्रदेश महामंत्री शशि शंकर तिवारी, जिला महासचिव अरुण कुमार, अरविन्द सिंह, पूर्व पांच गुरुचरण दास काला, डॉक्टर प्रेम कुमार, धर्मवीर सिसोदिया, नसरुला खान, महेंद्र दूबे, जोसेफ, हरजिंदर सिंह बावा, छोटक मिश्रा, अजय पाण्डे पंच, सरोज झा, उपेन्दर चौधरी, स. संत सिंह, शिव नारायण इत्यादि ने कहा कि मज़दूर लेबर चौक सेक्टर 21 एवम 34 के पास खड़े होकर अपनी दिहाड़ी के लिये खड़े रहते है कि कोई आएगा तो वो अपनी मेहनत मज़दूरी करके अपने बच्चो का पालन पोषण कर सके ।लेकिन थाना पुलिस सेक्टर 19 एवम थाना 34 के पुलिस द्वारा उन्हें ये कहते हुए डंडे मारकर भगा दिया जाता है कि मजदूरों को यहाँ चौक पर खड़े होने से शहर का माहौल खराब हो रहा है ।जो आज शशि शंकर तिवारी के नेतृत्व मे लेबर चौक पर इकठ्ठे होकर भाजपा शासित चंडीगढ़ प्रशासन पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की एवम तिवारी ने कहा की आज शहर मे भाजपा के राज मे ये हालत हो गया है की जो मज़दूर सड़क के किनारे खड़े होकर अपनी मज़दूरी के लिये इंतजार कर रहे है उनको पुलिस-प्रशासन डंडे मारकर भगा रही है ।तिवारी एवम अन्य नेताओं ने प्रशाशन को चेतावनी देते हुए कहा की अगर मजदूरों को तंग किया गया तो हजारों की तादाद में मजदूरों को इकठ्ठा करके भाजपा कार्यालय कमलम का घेराव किया जाएगा । तिवारी ने कहा की जबसे भाजपा सरकार आई तबसे गरीबो का राशन बँद, तेल बंद, मेहनत मज़दूरी करके खाने वालों की भी प्रशासन मज़दूरी बंद कर रही है । आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को सबक सीखने के लिए तैयार बैठी है।
शशि शंकर तिवारी
चण्डीगढ़ कॉंग्रेस प्रदेश महामंत्री [मोबाइल: 8146471999]
शशि शंकर तिवारी
चण्डीगढ़ कॉंग्रेस प्रदेश महामंत्री [मोबाइल: 8146471999]