25वीं जिला नैशनल चिल्ड्रन सांइस कांग्रेस का आयोजन किया गया

पंचकूला सैक्टर-15 स्थित भवन विद्यालय में 25वीं जिला नैशनल चिल्ड्रन सांइस कांग्रेस आयोजित की गई। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में में पंचकूला जिले के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के 119 उभरते वैज्ञानिकों ने भाग लिया। इन 119 उभरते वैज्ञानिकों ने ने फोकल थीम ‘‘ साइंस एंड टैक्नोलिजी एंड इनोवेशन फाॅर ससटेंनेबल डेवलपमेंट‘‘ विषय पर अपने अपने पेपर पेश किए। इन सभी टीमों में से कुल 6 टीमें राज्य स्तर पर चुनी गई है, जो 11 व 12 नवंबर को झज्जर में होने वाली राज्यस्तरीय साइंस कांग्रेस में भाग लेंगी। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला संयोजक, एमसीएससी राजीव कोचर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के सीनियर ग्रुप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बसौला व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भरैली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुनी गई है।वहीं शहरी क्षेत्र के जूनियर ग्रुप में सेंट विवेकानन्द मिलेनियम पिंजौर व सार्थक राजकीय समेकित माॅडल सीनियर सैकंडरी स्कूल 12-ए की टीम एवं सीनियर ग्रुप में चमन लाल डी0ए0वी0 सैक्टर-11 एवं डी0ए0वी सैक्टर-8 की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुनी गई है।

इस अवसर पर भवन विद्यालय सैक्टर-15 की प्रधानाचार्य गुलशन कौर ने सभी चुनी गई टीमों के विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया। वहीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया।
और नया पुराने