इंदिरा कालोनी में मंदिरों को गिराने पर भडक़े शशिशंकर तिवारी

चंडीगढ़। चंडीगढ़ में भाजपा का प्रशासन से लेकर निगम पर पूरा नियंत्रण है परंतु फिर भी इसके राज में आए दिन मंदिर तोड़े जा रहे हैं। यह आरोप लगाया है चंडीगढ़ कांग्रेस के महासचिव शशीशंकर तिवारी ने। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल के भीतर कालोनी नं. 4, सेक्टर 24 व मौली जागरां के मंदिरों को ढहाने के बाद कुछ अर्सा पूर्व सेक्टर 30 स्थित गुरु रविदास मंदिर में तोड़ फोड़ की कार्रवाई की गई व अब कल इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए इंदिरा कालोनी में दो मंदिर ढहा दिए गए। तिवारी के साथ साथ पूर्व महापौर हरफूल चंद कल्याण, जिला अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह गापी, अजय जोशी, सरपंच गुरप्रीत सिंह हैपी, जिला महामंत्री अरुण कुमार, महिंदर दुबे, रामकिशन आदि ने भी इस मुद्दे पर भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं को आड़े हाथों लेते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में ही शहर का सबसे पुराना अद्वैत मत मंदिर भी बख्शा गया व अब कल की कार्रवाई में इंदिरा कालोनी में 40 साल पुराना भगवान वाल्मीकि का मंदिर भी ढहा डाला। उन्होंने भाजपा को इन हरकतों से बाज आने की चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा को शहरवासियों के मामले में माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो भाजपा राममंदिर बनाने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ शहर में एक के बाद एक मंदिर ध्वस्त किया जा रहा है जो कि सहन नहीं किया जाएगा।

शशिशंकर तिवारी
अध्यक्ष, पूर्वांचल विकास महासंघ;
महासचिव, चंडीगढ़ कांग्रेस।
मो. नं. : 8146471999, 9217110122
और नया पुराने