चंडीगढ़, 11 नवंबर : फर्नीचर पर जीएसटी 28 फीसदी से 18 फीसदी करने पर फर्नीचर एसोसिएशन रोहतक रोड जींद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री अरुण जेतली का आभार जताया है। फर्नीचर एसोसिएशन जींद के प्रधान राजकुमार गोयल का कहना है कि पहले फर्नीचर पर साढ़े 12 फीसदी वैट था जिसको जीएसटी के तहत बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया था। इसको कम करने को लेकर फर्नीचर एसोसिएशन जींद ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को कई बार पत्र लिखकर और टवीट करके जीएसटी कम करने की मांग की थी।
गोयल का कहना है कि फर्नीचर आमतौर पर दहेज में दी जाने वाली वह वस्तु हैं जो हर पिता अपनी बेटी की शादी के समय अवश्य देता है। दहेज के रूप में दी जाने वाली फर्नीचर की ये आइटमें संदूक, अलमारी, कुर्सी, मेज, सोफा, डबल बैड इत्यादि खरीदते समय ग्राहक को 28 फीसदी टैक्स अलग से देना पड़ता था जोकि कईं हजारों रूपये बनता था। एक अमीर पिता के लिए तो यह टैक्स देना कोई बड़ी बात नहीं थी लेकिन एक गरीब पिता के लिए इतना टैक्स देना मुश्किल भरा था। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को कई बार पत्र लिखे गए। कई बार उन्हें टवीट भी किया गया कि फर्नीचर पर टैक्स घटाकर 5 फीसदी किया जाए। मोदी सरकार ने टैक्स घटाकर 5 फीसदी तो नहीं किया लेकिन 28 से 18 फीसदी करके पूरे देश के फर्नीचर व्यापारियों को कुछ राहत जरूर दी है और इस राहत के लिए फर्नीचर के व्यापारी मोदी सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।
गोयल का कहना है कि फर्नीचर आमतौर पर दहेज में दी जाने वाली वह वस्तु हैं जो हर पिता अपनी बेटी की शादी के समय अवश्य देता है। दहेज के रूप में दी जाने वाली फर्नीचर की ये आइटमें संदूक, अलमारी, कुर्सी, मेज, सोफा, डबल बैड इत्यादि खरीदते समय ग्राहक को 28 फीसदी टैक्स अलग से देना पड़ता था जोकि कईं हजारों रूपये बनता था। एक अमीर पिता के लिए तो यह टैक्स देना कोई बड़ी बात नहीं थी लेकिन एक गरीब पिता के लिए इतना टैक्स देना मुश्किल भरा था। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को कई बार पत्र लिखे गए। कई बार उन्हें टवीट भी किया गया कि फर्नीचर पर टैक्स घटाकर 5 फीसदी किया जाए। मोदी सरकार ने टैक्स घटाकर 5 फीसदी तो नहीं किया लेकिन 28 से 18 फीसदी करके पूरे देश के फर्नीचर व्यापारियों को कुछ राहत जरूर दी है और इस राहत के लिए फर्नीचर के व्यापारी मोदी सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।