संयुक्त संघर्ष समिति की हरियाणा रोडवेज़ चंडीगढ़ डिपो की बैठक चंडीगढ़ मे हुई

रोडवेज़ कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की हरियाणा रोडवेज़ चंडीगढ़ डिपो की बैठक चंडीगढ़ डिपो मे हुई जिसकी अध्यक्षता डिपो प्रधान श्री बलबीर जाखड व  श्री सत्यवान ढुल ने की तथा बैठक मे संयुक्त संघर्ष समिति के राज्य के नेता श्री इन्द्र सिंह बधाना, श्री पहल सिंह व श्री रणबीर शर्मा उपस्थित हुये |
         बैठक मे संयुक्त संघर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्य व हरियाणा रोडवेज़ वर्कर्स यूनियन के राज्य प्रधान श्री इन्द्र सिंह बधाना ने कहा कि सरकार को बार -बार विभाग व कर्मचारियों की मांगो व समस्याओं के बारे मे अवगत करवाने के बाद भी सरकार मांगो व समस्याओं का समाधान करने कि बजाय कर्मचारियों का उत्पीड़न करने पर तुल्ली हुई है और विभाग को घाटे में दिखाकर विभाग को अपने चेहतों को लाभ पहुचाने कर लिये उनके हाथों में सौपना चाहती है जबकि हरियाणा रोडवेज सिर्फ भारतवर्ष में ही नही बल्कि पूरे एशिया महाद्वीप में जनता को बेहतर परिवहन सुविधा से जानी जाती है और सरकार इस सुविधा से जनता को वंचित करने का लगातार प्रयासरत है यह स्थिति तब है जबकि हरियाणा रोडवेज में सभी श्रेणियों के लगभग 7600 पद खाली पड़े हैं और जनसँख्या के आधार पर जो बसें जनता को सुविधा के लिये चाहिये उसके अनुसार बसों की भारी कमी है यदि जनता को जनसँख्या के अनुपात में बसें उपलब्ध करवाई जाय तो परदेस की जनता को ओर बेहतर परिवहन सुविधा के साथ-2 लगभग सत्तर हजार युवा बेरोजगारों को रोजगार के भी अवसर प्रदान किये जा सकते हैं लेकिन सरकार कहती कुछ और करती कुछ और है जिससे मजबूर होकर रोडवेज़ के कर्मचारियों को संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ता है और परेशानी जनता को उठानी पड़ती है अब यह कर्मचारियों व जनता को भी समझना होगा कि इसके पीछे सरकार की मनसा क्या है?
        सयुंक्त संघर्स समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री पहल सिंघव श्री रणबीर शर्मा ने सरकार पर विभाग व कर्मचारियों की अनदेखी का आरोप लगाते हुय कहा कि सयुंक्त संघर्स समिति द्वारा विभाग हित व कर्मचारियों की मांगों कर बारे में बार-बार मांगपत्र व ज्ञापन देने के उपरांत भी सरकार गम्भीर नही है जिससे बजबूर होकर कर्मचारियों को आंदोलन करना पड़ता है। तथा सरकार से बार बार समझौते होने के उपरांत भी उन समझौतो को लागू नही किया जाता। बार बार कर्मचारियों से सरकार द्वारा वादाख़िलापी की जाती है अब कर्मचारियों की मजबूरी को देखते हुये रोडवेज़ कर्मचारी सयुंक्त संघर्ष समिति ने 22 दिसम्बर को परिवहन निदेशक हरियाण के कार्यालय पर प्रदर्शन का एलान किया है यदि फिर भी सरकार नही चेती तो सयुंक्त संघर्ष समिति उसी दिन किसी ओर बड़े आंदोलन की घोषणा करने को मजबूर होगी। जिसकी सारी जिमेवारी सरकार की होगी। 
        इसके साथ ही श्रवण कुमार जांगड़ा,बलजीत सिंह दांगी,मोती राम, चंदरभान,शुदेश कुमार हरिकृष्ण,बिजेन्दर सिंघव मनोज कुमार आदि नेताओं ने सयुंक्त संघर्ष समिति के हर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया व सरकार की वादाख़िलापी के विरोध में सदैव तत्पर रहने को कहा।
और नया पुराने