सिटी वाइज टॉप स्कूलों में पहला रैंक भवन विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला

भवन विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला ने सीबीएसई के सिटी वाइज टॉप स्कूलों में पहला रैंक हासिल किया है। विभिन्न स्कूलों के सर्वे में भवन विद्यालय सेक्टर 15 ने बाजी मारी है। एजुकेशन टूडे बैंगलुरु की ओर से सर्वे करवाया गया और भवन विद्यालय की वाइस प्रिंसीपल सोनिया पब्बी को इंडिया स्कूल मेरिट अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल गुलशन कौर की ओर से सोनिया पब्बी ने यह अवार्ड लेने गई थीं।

एजुकेशन टूडे की ओर से स्कूल का पूरा सर्वे किया गया। इस सर्वे में स्कूल के एकेडेमिक्स, स्पोटर्स, को-करिकुलर एक्टिविटीज के साथ ही स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बारीकी से देखा गया। यह सर्वे करीब चार दिनों तक चला और इसमें स्कूल की पिछले सालों की अचीवमेंट्स को भी देखा गया। विभिन्न श्रेणियों में देशभर के 200 स्कूल, 50 प्री स्कूल हिस्सा ले रहे थे। जिसके लिए 10 अलग-अलग पेरामीटर रखे गये थे। यह पुरस्कार जूरी रेटिंग, अभिभावक की वोट और आज की शिक्षा पर आधारित था। गुलशन कौर ने कहा कि यह हार्डवर्क का नतीजा है कि स्कूल इस मुकाम को हासिल कर सका है। उन्होंने शिक्षकों को बधाई दी और कहास कि उन्हें गुणवत्ता की शिक्षा देने के लिए हमेशा प्रयास करना होगा, इसी से स्कूल को ऊंचाईयों तक ले जाने में मदद मिलेगी। स्कूल की प्रबंधन समिति के चेयरमैन कुलवंत सिंह एवं सचिव कुलभूषण गोयल ने भी स्कूल की प्रिंसीपल एवं शिक्षकों को अवार्ड जीतने पर बधाई दी।
और नया पुराने