पंचकूला जिला प्रशासन की स्कूलों के लिए कम्प्यूटर की व्यवस्था की नई पहल

पंचकूला:  जिला प्रशासन की द्वारा एक नई पहल करते हुए जिन स्कूलों में कम्प्यूटर की व्यवस्था नहीं है, ऐसे स्कूलों को कम्प्यूटर उपलब्ध करवाने की दिशा में मैसर्ज प्रेरणा ज्यौति इनफोसि लिमिटेड से आग्रह किया है कि वे उन स्कूलों के लिए कम्प्यूटर दान में उपलब्ध करवाएं। प्रशासन के इस आग्रह को इनफोसि ने 50 कम्प्यूटर देने के लिए स्वीकारा है।
    इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने बताया कि इन 50 कम्प्यूटरों को राजकीय प्राईमरी स्कूलों में उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि राजकीय प्राईमरी स्कूल बेलवाली को 5, राजकीय प्राईमरी स्कूल शिलयों को 5 राजकीय प्राईमरी स्कूल डखरोग को 5, राजकीय प्राईमरी स्कूल बख्शीवाला को 5, राजकीय प्राईमरी स्कूल पीपलघाटी को 5, राजकीय प्राईमरी स्कूल नाला डखरोग को 2, राजकीय प्राईमरी स्कूल भूड़ को 6, राजकीय प्राईमरी स्कूल रेहना को 5, राजकीय प्राईमरी स्कूल थापली को 6 तथा राजकीय प्राईमरी स्कूल टोडा को भी 6 कम्प्यूटर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
और नया पुराने