तीर्थ स्थानों पर नि:शुल्क भ्रमण के बस सेवा की घोषणा

पंचकूला 1 मार्च:  समाजसेवी स्व. लाला अमरनाथ अग्रवाल की पुण्य के अवसर पर पंचकूला से देश के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करने के लिए बस सेवा का शुरु करने की घोषणा की गई। लाला अमरनाथ अग्रवाल मेमोरियल ट्रस्ट के प्रधान एवं एएनए ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर कुलभूषण गोयल, डायरेक्टर जीवन अग्रवाल और हरगोबिंद गोयल ने वीरवार को तीर्थ स्थानों पर जाने के लिए नि:शुल्क बस सेवा शुरु करने की घोषणा की। इस बस से देश के विभिन्न तीर्थ स्थानों ज्वालाजी, सालासर धाम, चिंतपुर्णी, आनंदपुर साहिब, हरिद्वार सहित अन्य तीर्थ स्थानों का पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भ्रमण करवाया जाएगा। शहर के वरिष्ठ नागरिक एवं जो लोग तीर्थ स्थानों पर जाने के लिए असमर्थ हैं, उन्हें नि:शुल्क तीर्थ स्थानों के दर्शन करवाये जाएंगे। कुलभूषण गोयल ने बताया कि उनके पिता स्व. लाला अमरनाथ अग्रवाल हमेशा ही लोगों की सेवा में लगे रहे, उन्होंने कभी कोई भेदभाव नहीं किया और अब हम यही प्रयास करते हैं कि पंचकूला के लोगों की सेवा के लिए जो कार्य उनके पिता द्वारा शुरु किये गये थे, उन्हें आगे बढ़ाया जाए। एयरकंडीशन बस सेवा में 40 लोगों को ले जाने की सुविधा होगी। इस अवसर पर डा. नरेश मित्तल, दिलबाग नैन, आजाद मलिक, जसवीर सिंह, वीरभान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
और नया पुराने