रायपुररानी/मोरनी, 4 मार्च। इंडियन नैशनल लोकदल पार्टी के पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष व किसान अधिकार रैली के कालका प्रभारी प्रदीप चौधरी ने कंडाईवाला, मानकटबरा, शामपुर, मुरादनगर, काजमपुर, टपरियां, लस्करीवाला, खैरवाली-पारवाला, त्रिलोकपुर, गणेशपुर, भरौली इत्यादि दर्जनों गांवों के कार्यकत्र्ताओं, समर्थकों को दिल्ली के रामलीला में 7 मार्च को होने वाली किसान अधिकार रैली का न्यौता दिया। पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों का शोषण किया है। यदि सरकार अपने चुनावी वायदे स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू कर दे तो इसका लाभ किसानों को मिलेगा, लेकिन सरकार ऐसा न करके किसानों को परेशान करने पर तुली है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद भी आज तक भाजपा एसवाईएल का पानी हरियाणा के किसानों को दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नही उठा रही है। किसान आज फसल उगाने को लेकर कई गंभीर समस्याओं से जुझ रहा है, जिसको लेकर इनेलो लगातार प्रमुख विपक्षी दल होने के नाते लोगों की समस्याओं को सरकार के कानों तक पहुंचाने के लिए संघर्ष कर रहा है। पूर्व विधायक ने कहा कि आज किसान खेती छोडक़र सडक़ों पर आंदोलन की राह पर पहुंच गया है। किसानों को न तो सही ढंग से उसकी फसलों के दाम मिलते है और न ही किसानों को सरकार फसल को लेकर कोई राहत दे पा रही है। पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने मोरनी के भी कई गांवों के कार्यकत्र्ताओं-समर्थकों के साथ मीटिंगें लेते हुए उन्हें भी किसान अधिकार रैली का न्यौता दिया और यहां भी चौधरी ने कहा कि मोरनी के किसान गंभीर परिस्थितियों में भी फसलें उगा रहे है और यहां पर मुख्य रूप से टमाटर, अदरक और सोंठ की प्रमुख फसलें है, जो सरकार की गलती नीतियों के कारण आज घाटे का सौदा बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर हरियाणा के कोने-कोने से लाखों किसान अपनी मांगों को लेकर पहुंचेगें और कालका विधानसभा क्षेत्र में काफी संख्या में किसानों में दिल्ली पहुंचने को लेकर उत्साह है। इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ नेता बलंवत भींवर, जिला परिषद पूर्व वाइस चेयरमैन रमेश मांधना, जिला परिषद मैंबर जयसिंह बाड़ीवाला, जिला परिषद् मैंबर देशराज पोसवाल इत्यादि मौजूद थे।