गर्मी के मौसम बिजली उपभोक्ताओं को और बेहतर बिजली सुविधा देने के लिए 220 केबी रायेवाली पॉवर हाऊस में ट्रांसफार्मर 12.5/16 एमवीए से बढ़ाकर 25/31.5 एमवीए क्षमता का करने के लिए 20 मई रविवार सुबह 8 बजे से 22 मई सायं 8 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव सिहाग ने रायेवाली पॉवर हाऊस से चलने वाले गांव भरैली, नयागांव, संगराणा, भगवानपुर, काजीपुर, रायेवाली, तेपला व गनीखेड़ा आदि गांवों के उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे बिजली विभाग को अपना पूर्ण सहयोग दें तथा संयम बनाए रखे। ट्रांसफार्म की क्षमता बढ़ाने के दौरान बिजली विभाग द्वारा वैकल्पिक तरीके से उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई देने के प्रयास किए जाएंगे।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव सिहाग ने रायेवाली पॉवर हाऊस से चलने वाले गांव भरैली, नयागांव, संगराणा, भगवानपुर, काजीपुर, रायेवाली, तेपला व गनीखेड़ा आदि गांवों के उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे बिजली विभाग को अपना पूर्ण सहयोग दें तथा संयम बनाए रखे। ट्रांसफार्म की क्षमता बढ़ाने के दौरान बिजली विभाग द्वारा वैकल्पिक तरीके से उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई देने के प्रयास किए जाएंगे।