पंचकूला सेक्टर 23 से लेकर 28 पंचकूला के फ्लैटों एवं मकान मालिकों की एक बार फिर एन्हॉसमेंट के नोटिस

सेक्टर 23 से लेकर 28 पंचकूला के फ्लैटों एवं मकान मालिकों की एक बार फिर एन्हॉसमेंट के नोटिस देखकर नींद उड़ गई है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से थमाए गए एन्हॉसमेंट के नोटिसों से असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। हजारों परिवारों को प्राधिकरण की ओर से नोटिस दिया है। हर परिवार पर 2 लाख रुपये 5 लाख रुपये का बोझ डाला गया है।
 प्राधिकरण की ओर से अलॉट की गई जमीनें किसानों की थी। हुडा ने किसानों की जमीन अधिगृहित की थी। लेकिन उस समय इस बात का जिक्र नहीं था कि बार-बार एन्हॉसमेंट देनी पड़ेगी। इसी के चलते लोगों ने सेक्टर 25 में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपप्रधान रंजीता मेहता के नेतृत्व मेें महिलाओं ने प्रदर्शन किया और नोटिस वापिस लेने की मांग की। रंजीता मेहता ने कहा कि हुडा की दादागिरी बर्दाश्त से बाहर हो रही है। इन लोगों से पहले एन्हॉसमेंट ली जा चुकी है और अब फिर नोटिस दिए गए है। इन लोगों पर आर्थिक बोझ आ गया है। इसके संबंध में मुख्य प्रशासक से मिलेंगे। इस अवसर पर सेक्टर की महिलाओं सुषमा खन्ना, सवरीन चौपड़ा, सीमा शर्मा, पूजा, अनीता पाठक, मीनाक्षी सिंगला, मीनू सेठी, मंजू खन्ना, सीमा गौतम, वीना गुप्ता, अनीता वर्मा, मंजू बाला, रीटा गंभीर ने भी विरोध प्रदर्शन किया।
और नया पुराने